हमीरपुर:माता-पिता बच्चों की डिग्रियां लेने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में जाते हैं, लेकिन अपने मुझे बेटे की लाश लेने के लिए आना पड़ा. क्या कोई मां-बाप भरोसे से अब राष्ट्रीय स्तर के ऐसे संस्थानों में अपने बच्चों को भेज पाएंगे. एनआईटी हमीरपुर के हॉस्टल में कथित ड्रग ओवरडोज से सुजल शर्मा की मौत होने पर उनके पिता सुशील शर्मा ने ये बाते कही.
मामले में पुलिस ने छात्र के कमरे से चिट्टा बरामद किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि चिट्टा के ओवरडोज से छात्र की मौत हो गई है. वहीं, बेटे की मौत से पंजगांई पंचायत के पूर्व प्रधान सुशील शर्मा पूरी तरह से टूट गए हैं. उनकी आंखों से आंसू सूख गए हैं.
बेटे की लाश लेने के लिए हमीरपुर पहुंचे सुशील शर्मा मीडिया के सवालों पर फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा जैसा मेरे साथ हुआ है, ऐसा किसी और के साथ न हो. माता-पिता बच्चों की डिग्री लेने के लिए आते हैं, लेकिन वह अपने बेटे की लाश लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. आखिर राष्ट्रीय संस्थानों में माता-पिता किस भरोसे से अपने बच्चों को भेजेंगे? सुजल के पिता ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए.
सुजल के पिता सुशील शर्मा का कहना है कि रात को 9 बजे बेटे से उनकी बात हुई थी. सुजल एनआईटी के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव वेलफेयर में हिस्सा लेने के लिए गया था. सुजल के पिता ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब उनके बेटे के फोन पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया था. सुबह उन्हें एनआईटी हमीरपुर की तरफ से यह जानकारी दी गई कि उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई है. हमीरपुर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बेटे की मौत हो गई है.