हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. एनआईटी हमीरपुर प्रशासन ने 8 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है. जानकारी के अनुसार, इन स्टूडेंट्स पर शराब के नशे में धुत होकर संस्थान लौटने और हंगामा मचाने के साथ ही अनुशासन तोड़ने का आरोप है. एनआईटी निदेशक मंडल कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले पर एनआईटी के डायरेक्टर ने मंगलवार शाम को यह फैसला दिया है.
अनुशासन तोड़ने वाले छात्रों पर कार्रवाई:एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर एचएम सूर्यवंशी ने कहा "एनआईटी हमीरपुर के 8 स्टूडेंट्स पर करवाई करते हुए हॉस्टल से निकाल दिया गया है. इन स्टूडेंट्स के शराब में धुत होकर संस्थान में हंगामा करने और अनुशासन तोड़ने पर यह कार्रवाई की गई है. संस्थान में अनुशासन बनाए रखने और माहौल खराब होने से बचाने के लिए स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निकाला गया है. अनुशासन तोड़ने वालों छात्रों के खिलाफ एनआईटी हमीरपुर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा."