हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 जून को NIT हमीरपुर का 9वां दीक्षांत समारोह, हिमाचली वेशभूषा में छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां - IIT Mandi

NIT हमीरपुर में का 9वां दीक्षांत समारोह इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा. छात्रों को हिमाचली वेशभूषा में प्रदान की जाएंगी डिग्रियां.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 15, 2019, 4:36 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में 9वां दीक्षांत समारोह 17 जून को मनाया जाएगा. संस्थान में पहली बार पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में विभिन्न संकाय के स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. दीक्षांत समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर विनोद यादव करेंगे.

प्रोफेसर विनोद यादव

समारोह में 2715 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें 84 पीएचडी 723 स्नातकोत्तर और 1908 स्नातकों को डिग्री से नवाजा जाएगा. साल1986 में स्थापित एनआईटी हमीरपुर में वर्तमान समय में विभिन्न विषयों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जा रही है, जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान में 4 वर्ष की और वस्तु कला में 5 वर्ष की स्नातक डिग्रि की पढ़ाई करवाई जा रही है.

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनोद यादव ने कहा कि इस बार कुछ अलग अंदाज में दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में छात्र व छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details