हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में गुपचुप तरीके से परिसर के अंदर तोड़ी गई दुकान के मामले में स्टेट ऑफिसर से जवाब तलब किया गया है. दरअसल, पिछले दिनों NIT हमीरपुर में किराए की दुकान को दुकानदार द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया था. अब यह विवाद प्रबंधन तक पहुंच गया है. प्रबंधन की ओर से इस बारे में स्टेट ऑफिसर से एक दिन के भीतर लिखित में जवाब मांगा गया है. वहीं, स्टेट ऑफिसर से इस मामले की पूरी जानकारी तलब की गई है ताकि इसमें कानूनन कार्रवाई की जा सके.
बताया जा रहा है कि स्टेट ऑफिसर ने मामला सामने आने के बाद यह तर्क दिया था कि उन्होंने ऐसे कोई भी अनुमति नहीं दी है. संबंधित मामले में एनआईटी प्रबंधन पुलिस में एफआईआर भी करवा सकता है और उस दुकानदार की अलॉटमेंट भी कैंसिल की जा सकती है. बता दें कि एनआईटी परिसर के भीतर किसी भी तरह की अलॉटमेंट करने चाहें दुकानें हों या रेजिडेंस, उनका रखरखाव करने संबंधित तमाम शक्तियां स्टेट ऑफिसर के पास है. मौजूदा समय में स्टेट ऑफिसर के पद पर प्रो. आरएस बांश्टू विराजमान हैं, जोकि पहले एनआईटी के कार्यकारी रजिस्ट्रार भी रहे हैं. एनआईटी प्रबंधन ने स्टेट ऑफिसर से इस मामले में अब जवाब तलब किया है ,जो कि गुरुवार शाम तक उनका देना होगा.