हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की निधि डोगरा ने जीता 'हिमाचल गॉट टैलेंट' का खिताब, रबड़ डॉल के नाम से हैं मशहूर - हिमाचल गॉट टेलेंट

निधि डोगरा ने पिछले दिनों सोलन में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय मल्टी टैंलेट रियालटी शो 'हिमाचल गॉट टेलेंट' में जूनियर कैटागिरी में योग में विजेता का खिताब अपने नाम किया है.

निधि डोगरा

By

Published : Nov 14, 2019, 2:42 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल की रबड़ डॉल के नाम से मशहूर हमीरपुर की निधि डोगरा ने एक बार फिर से योग में अपना नाम चमकाया है. निधि डोगरा ने पिछले दिनों सोलन में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय मल्टी टैंलेट 'रियालटी शो हिमाचल गॉट टेलेंट' में जूनियर कैटागिरी में योग में विजेता का खिताब अपने नाम किया है.

इसके साथ ही प्रतियोगिता में आल राउंडर का खिताब भी जीता है. इससे पहले किसमें कितना है दम सीजन 4 में भी निधि योग में अब खिताब जीत चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में निधि अपना जलवा दिखा चुकी है और हमेशा की तरह ही उन्होंने हमीरपुर जीत का श्रेय अपने पापा शशि कुमार को दिया है.

वीडियो.

निधि डोगरा ने 11 बरस की नन्हीं सी उम्र में दर्जनों पुरस्कार योग कैटागिरी में जीत लिए हैं और स्टेज पर निधि डोगरा के योग क्रियाओं को देख कर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं.

निधि हिमाचल गॉट टेलेंट में योग में बढ़िया प्रदर्शन करके पहले स्थान पर रही हैं. वह रोजाना तीन घंटे तक योग की प्रेक्टिस करती है. निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि सोलन में आयोजित हुई प्रतियोगिता 10 नवंबर को संपन्न हुई है, जिसमें निधि डोगरा ने योग कैटागिरी में पहला स्थान हासिल किया है.

निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि ऑल राउंडर ट्राफी भी निधि डोगरा ने जीता है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निधि की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसमें कितना है दम सीजन-4 में भी निधि योग में खिताब जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 9 देशों के भारतीय मूल के छात्रों ने की राज्यपाल से मुलाकात, देवभूमिक की संस्कृति व परंपराओं से हुए रूबरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details