हमीरपुर: हिमाचल की रबड़ डॉल के नाम से मशहूर हमीरपुर की निधि डोगरा ने एक बार फिर से योग में अपना नाम चमकाया है. निधि डोगरा ने पिछले दिनों सोलन में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय मल्टी टैंलेट 'रियालटी शो हिमाचल गॉट टेलेंट' में जूनियर कैटागिरी में योग में विजेता का खिताब अपने नाम किया है.
इसके साथ ही प्रतियोगिता में आल राउंडर का खिताब भी जीता है. इससे पहले किसमें कितना है दम सीजन 4 में भी निधि योग में अब खिताब जीत चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में निधि अपना जलवा दिखा चुकी है और हमेशा की तरह ही उन्होंने हमीरपुर जीत का श्रेय अपने पापा शशि कुमार को दिया है.
निधि डोगरा ने 11 बरस की नन्हीं सी उम्र में दर्जनों पुरस्कार योग कैटागिरी में जीत लिए हैं और स्टेज पर निधि डोगरा के योग क्रियाओं को देख कर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं.