हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - विश्व कैंसर दिवस

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Top news.
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 4, 2021, 6:58 AM IST

चौरी चौरा के 100 साल: शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे PM

चौरी चौरा की घटना के 100 साल पूरा होने पर पीएम नरेंद्र मोदी आज ऐतिहासिक चौरी-चौरा घटना के शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. चौरी चौरा की घटना को याद करने के लिए यूपी सरकार इस वर्ष चौरी चौरा की घटना का शताब्दी समारोह मना रही है.

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी.

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 3 दिन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

ऊना दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज ऊना दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे जहां पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद कोटला कलां में धार्मिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले के झलेड़ा में चल रहे पंचायती राज सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश. ( फाइल फोटो)

इन जिलों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव

आज कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. वहीं, सोलन में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. किन्नौर में बीडीसी के अध्यक्ष के लिए रिकांगपिओ में चुनाव कराया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.

हिमाचल में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने वीरवार को भी आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 4 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. वहीं, 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

डिजाइन फोटो.

विश्व कैंसर दिवस आज

विश्व भर में 04 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. साल 2019 से 2021 तक तीन साल के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय रखा गया है "मैं हूं और मैं रहूंगा". जिसका मतलब है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है.

विश्व कैंसर दिवस

ये भी पढ़ें:किन्नौर की सड़कों पर साथ चलती है मौत! खाई-वे तक पहुंचा सकता है हाई-वे का हर मोड़

ये भी पढ़ें:आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details