हमीरपुरः नया साल प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 25 पोस्ट कोड के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में 1096 पद भरे जाएंगे.
भर्ती प्रक्रिया के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टरों की भर्ती प्रदेश सरकार पहली बार प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से करवाने जा रही है. जबकि इससे पहले बस कंडक्टर की भर्तियां परिवहन निगम खुद करता रहा है.
बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से भी सरकार एचआरटीसी में बस कंडक्टर की भर्तियां करवा चुकी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी में बस कंडक्टर के 568 पद, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 349 पद, इसी विभाग में स्टैटिस्टकल असिस्टेंट के आठ और मेडिकल लैब तकनीशियन के दस, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में पफ्र्यूसनिस्ट का एक, आयुर्वेद विभाग में लैब तकनीशियन का एक, फोरेंसिक में लैब असिस्टेंट का एक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर्स के11, इलेक्ट्रीशियन के पांच पद भरे जाएंगे.