हमीरपुर: डाक विभाग ने बजुर्गों का दर्द समझते हुए पेंशनरों को घर द्वार सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से नई शुरुआत की है. जिसके तहत अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला कोषगार के चक्कर काटने से निजात मिलेगी.
कोरोना संकटकाल में पेंशनरों के लिए यह बहुत बड़ी राहत मानी जा रही है. कोरोना के दृष्टिगत उम्रदराज लोगों को अधिक संवेदनशील माना जा रहा है ऐसे में इस सेवा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर आरके चौधरी ने बताया कि यह सुविधा सभी पेंशनरों के लिए हमीरपुर एवं बिलासपुर जिले के लगभग 377 डाकघरो में शुरू कर दी गई है. सभी तरह के पेंशनर मात्र एक फोन कॉल के माध्यम से यह सुविधा अपने घर-द्वार पर प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए मंडलीय कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222235 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक हमीरपुर एवं बिलासपुर शाखा द्वारा लोगो को सुविधा घरद्वार तक प्रदान करने के लिए इस अभियान को हमीरपुर एवं बिलासपुर ज़िला में युद्ध स्तर पर लागू करने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है, जिसके तहत दोनों जिला में हमीरपुर डाक मंडल के स्टाफ को इस सुविधा को पेंशनरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है.