हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर ने डुग्गा क्षेत्र में शॉपिंग कंपलेक्स तैयार करेगी. शॉपिंग कंपलेक्स के साथ इसी जमीन पर पंचवटी पार्क भी बनाया जाएगा. इस शॉपिंग कंपलेक्स और पंचवटी पार्क के लिए 5 कनाल 17 मरले भूमि चिन्हित की गई है.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि शॉपिंग कंपलेक्स और पार्क के निर्माण के लिए 75 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इस शॉपिंग कंपलेक्स और पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
इस शॉपिंग कंपलेक्स में 12 दुकानों का निर्माण करने के साथ एक पंचवटी पार्क भी बनाया जाएगा. एक साल के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. राकेश ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण योजना की 50 लाख रुपए की जो राशि सरकार की ओर से दी जाएगी, उस राशि का कुछ हिस्सा भी पंचवटी पार्क के निर्माण के लिए लगाया जाएगा.
वहीं, केंद्र सरकार ओर से चलाई गई दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से जिला परिषद को जल्द ही सम्मानित भी किया जाएगा. बता दें कि पंचायती राज मंत्रालय ने 2011-12 से राज्य सरकार द्वारा अनुशंसित पंचायतों को प्रोत्साहन दे रही है. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्यों के लिए पंचायतों को दिए जाते हैं. इस विभिन्न श्रेणियों में 246 पुरस्कार प्रदान किए जांएगे.
पढ़ें:हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म