हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नई पहल, ब्लॉक लेवल पर होगी व्यवस्था - अभियान

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमीरपुर में प्रशासन ने एक नया अभियान शुरू किया है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Aug 3, 2019, 11:51 PM IST

हमीरपुर: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने एक नई पहल की है. इस पहल के तहत सभी महिला मंडलों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विकासखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.


इन कार्यशालाओं में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर व्यवसाय शुरू करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करना है.

वीडियो


इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को नादौन में किया गया. इस एक दिवसीय कार्यशाला में 60 से अधिक महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.


उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की क्षमता का विकास कर उन्हें ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करने से लेकर महिला मंडलों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है.


इस कार्यशाला का लक्ष्य है कि महिलाएं सामूहिक तौर पर कार्य करे. इससे उनके उत्पादों को बेहतर दाम मिल सकेंगे. जिससे महिलाएं मार्केटिंग के क्षेत्र मे अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details