हमीरपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने शादी समारोहों से संबंधित नियमों को और सख्त कर दिया है. जिलाधीश देबश्वेता बनिक की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब शादियों में आयोजकों समेत अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. यह संख्या आयोजन की शुरुआत से समापन तक की अवधि के लिए निर्धारित की गई है. इसमें किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
इसके साथ ही शादी समारोह को एक दिन में ही निपटाना होगा. ये आयोजन किसी भी सूरत में एक दिन से ज्यादा नहीं बढ़ाए जा सकेंगे. धाम और सामूहिक भोज पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिलाधीश ने बताया कि आयोजकों को संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी और एसडीएम स्थिति के पूर्ण आकलन के बाद ही अनुमति प्रदान करेंगे.