हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के नए नवेली कांग्रेस सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (Hamirpur Parliamentary Constituency) को न तो मंत्रिमंडल में जगह मिली है और न ही कोई नेता सीपीएस बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक पांच मंत्री बनाए गए हैं. जबकि यहां से मुख्य संसदीय सचिव यानी 3 सीपीएस भी नियुक्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मंत्रिमंडल (Himachal cabinet ministers 2023) में जगह मिलना तो दूर यहां से किसी भी बड़े नेता को मुख्य संसदीय सचिव तक नहीं बनाया गया है.
उम्मीद लगाई जा रही थी कि बिलासपुर जिले से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर ऊना और हमीरपुर जिले के साथ ही मंडी और कांगड़ा के भी 3 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 17 विधानसभा क्षेत्र में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं और कई दिग्गज नेता भी. शुरुआत बिलासपुर जिले से करते हैं. यहां पर एकमात्र विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में ही पार्टी को जीत हासिल हुई है.
4 विधानसभा क्षेत्र वाले बिलासपुर जिला में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी (MLA Rajesh Dharmani) के मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे. राजेश धर्माणी संगठन में भी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं और वह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे हैं. बिलासपुर जिला से दिग्गज कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर के हार की वजह से मंत्री पद के लिए राजेंद्र धर्मानी का इस जिला से इकलौता दावा था.