सुजानपुर: राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में वीरवार को एनसीसी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें एनसीसी की नौ सेना इकाई बिलासपुर से पुनीत कुमार की अगुवाई में अपनी टीम ने विद्यार्थियों की लिखित, शारीरिक और मौखिक परीक्षा का आयोजन किया. इस चयन परीक्षा में करीब 70 विद्यार्थियों भाग लिया.
इसी साल शुरू हुई एनसीसी
आपको बता दें कि सुजानपुर कॉलेज में इसी सत्र से एनसीसी शुरू हुई है. इसलिए प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया. महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. मनोहर शर्मा ने बताया कि सुजानपुर महाविद्यालय में एनसीसी के आने से स्थानीय छात्र छात्राओं को बहुत लाभ होगा. वह अनुशासन के साथ देश सेवा का पाठ भी पढ़ेंगे. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के दौरान सोशल शारीरिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन किया गया.
पढ़ें: फिर घाटे के बोझ से दबा बिलसापुर HRTC डिपो, मुश्किल से निकल रहा डीजल का खर्च