हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में इस दिन होगा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, CM जयराम करेंगे शुभारंभ - ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी

राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर 23 नवंबर को करेंगे. संगोष्ठी में 100 से अधिक विद्वान व शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे

हमीरपुर में इस दिन होगा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, CM जयराम करेंगे शुभारंभ

By

Published : Nov 19, 2019, 4:49 PM IST

हमीरपुर: ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी में 23 और 24 नवंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से सैकड़ों विद्वान भाग लेंगे. राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. कार्यक्रम में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से ऋषि परपंरा विषय पर शोध पढ़े जाएंगे. इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित महोपाध्याय आचार्य केशव शर्मा करेंगे.

संगोष्ठी संयोजक डॉ. ओम दत्त सरोच ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर 23 नवंबर को करेंगे. उन्होंने कहा कि आज के समय की समस्याओं के निवारण के लिए पुरानी परंपराओं का शोध अत्यंत जरूरी है. इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.

वीडियो

संयोजक डॉ. ओम दत्त सरोच ने कहा कि संगोष्ठी में 100 से अधिक विद्वान व शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नेरी शोध संस्थान निदेशक चेत राम, इतिहास दिवाकर शोध पत्रिका के संपादक राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नंदा भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details