हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का किया दौरा, परखी प्रशिक्षु डॉक्टरों की काबिलियत

नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया. टीम ने विजिट के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हर चीज को बारीकी से परखा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की विजिट के दौरान जुटाए गए आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम अगले सत्र के लिए एफीलिएशन का निर्णय देगी. (NMC team visit Medical College Hamirpur)

NMC team visit Medical College Hamirpur
NMC team visit Medical College Hamirpur

By

Published : Jan 11, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:08 AM IST

हमीरपुर:नेशनल मेडिकल कमीशन की 3 सदस्य टीम ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में टीम 9:00 बजे ही पहुंच गई थी और दिन भर यहां पर निरीक्षण करती रही. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का पहला बैच मार्च महीने में पास आउट होने जा रहा है ऐसे में नेशनल मेडिकल कमीशन का यह विजिट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल किसी भी मेडिकल शिक्षण संस्थान के बैच के पास आउट होने से पहले यह दौरा अनिवार्य रहता है. (NMC team visit Medical College Hamirpur)

टीम ने विजिट के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल के कार्यालय से लेकर हर वार्ड और एकेडमिक ब्लॉक में हर चीज को बारीकी से परखा है. हर विभाग के रिकॉर्ड को खंगाला गया है और जरूरी सुविधाओं को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट एनएमसी की इस विजिट के दौरान बंद पाया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तीन ऑक्सीजन प्लांट है एक ऑक्सीजन प्लांट से गायनी वार्ड तो दूसरे से चिल्ड्रन वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है जबकि सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल वार्ड में सप्लाई की व्यवस्था है लेकिन मेडिकल वार्ड वाला यह ऑक्सीजन प्लांट कुछ समय से खराब चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक एनएमसी की इस विजिट के चलते छुट्टी पर चल रहे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को फौरन ड्यूटी पर बुला लिया गया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 100 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं लेकिन कुछ डॉक्टर छुट्टी पर चल रहे थे. डॉक्टर की एक अनिवार्य संख्या को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ड्यूटी पर तैनात दिखाना विजिट के दौरान अनिवार्य रहता है. ऐसे में छुट्टी पर चल रहे डॉक्टरों को भी तुरंत ड्यूटी पर बुलाया गया.

जल्द रिपोर्ट जारी करेगी नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की विजिट के दौरान जुटाए गए आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम अगले सत्र के लिए एफीलिएशन का निर्णय देगी. इसके साथ ही टीम मार्च महीने में पास आउट होने वाले प्रशिक्षु डॉक्टरों के पहले बैच पर भी निर्णय सुनाएगी. यह टीम फैसला सुनाएगी कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से निकलने वाले पहले डॉक्टर अपनी ड्यूटी के लिए कितने तैयार हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने टीम के विजिट की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने फिर चौंकाया, मंत्रियों को बांटे विभाग, विक्रमादित्य को लोक निर्माण, रोहित ठाकुर को शिक्षा

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details