हमीरपुर:नेशनल मेडिकल कमीशन की 3 सदस्य टीम ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में टीम 9:00 बजे ही पहुंच गई थी और दिन भर यहां पर निरीक्षण करती रही. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का पहला बैच मार्च महीने में पास आउट होने जा रहा है ऐसे में नेशनल मेडिकल कमीशन का यह विजिट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल किसी भी मेडिकल शिक्षण संस्थान के बैच के पास आउट होने से पहले यह दौरा अनिवार्य रहता है. (NMC team visit Medical College Hamirpur)
टीम ने विजिट के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल के कार्यालय से लेकर हर वार्ड और एकेडमिक ब्लॉक में हर चीज को बारीकी से परखा है. हर विभाग के रिकॉर्ड को खंगाला गया है और जरूरी सुविधाओं को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट एनएमसी की इस विजिट के दौरान बंद पाया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तीन ऑक्सीजन प्लांट है एक ऑक्सीजन प्लांट से गायनी वार्ड तो दूसरे से चिल्ड्रन वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है जबकि सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल वार्ड में सप्लाई की व्यवस्था है लेकिन मेडिकल वार्ड वाला यह ऑक्सीजन प्लांट कुछ समय से खराब चल रहा है.