हमीरपुर:सुजानपुर टीहरा के प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आयोजन 15 से 18 मार्च तक (Sujanpur Holi festival in March)किया जाएगा. आयोजन के सिलसिले में जिला प्रशासन और मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी. इस सिलसिले में एक बैठक शुक्रवार को हमीर भवन में उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में (Meeting regarding Sujanpur fair) हुई. बैठक में होली महोत्सव के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई. इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 15 से 18 मार्च तक कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों के साथ आयोजित किया जाएगा.
उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक, पुलिस, नगर परिषद सुजानपुर और विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह उत्सव के संंबंध में आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दें, क्योंकि अब इसके लिए केवल एक माह शेष है. उन्होंने कहा कि उत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए टेंडरिंग और अन्य प्रक्रियाएं अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अंतिम समय में कोई समस्या न हो. उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड और नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं एवं प्रबंधों का प्रावधान करने तथा मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण इत्यादि कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.