पंजाबी गायक काका, शिवजोत और मन्नत नूर मचाएंगे धमाल. सुजानपुर/हमीरपुर: राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव में इस बार पंजाबी गायकों का धमाल देखने को मिलेगा. पंजाबी गायक काका, शिवजोत और मन्नत नूर स्टार नाइट में परफॉर्म करेंगे. पंजाबी गायकों के साथ ही पहाड़ी स्टार गायक भी तीन सांस्कृतिक संध्या में विशेष प्रस्तुति देंगे. राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर का आयोजन 5 से 8 मार्च तक किया जा रहा है. 8 मार्च को महिला दिवस स्पेशल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. जिसमें पंजाबी गायक मन्नत नूर और ममता भारद्वाज की प्रस्तुति मुख्य रहेगी.
पहली सांस्कृतिक संध्या में 5 मार्च को पंजाबी गायक काका मुख्य कलाकार होंगे. दूसरी सांस्कृतिक संध्या 6 मार्च को पहाड़ी कलाकारों के नाम रहेगी और स्टार कलाकार के रूप में कुलदीप शर्मा परफॉर्म करेंगे. मंगलवार 7 मार्च को पंजाबी गायक शिवजोत और पहाड़ी गायक राजीव थापा प्रस्तुति देंगे. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 8 मार्च को महिला दिवस स्पेशल होगा. महिला दिवस स्पेशल सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मन्नत नूर मुख्य कलाकार होंगी.
सभी स्टार कलाकारों ने वीडियो मैसेज जारी कर दिया संदेश:पंजाबी गायक काका शिवजोत और मन्नत नूर ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. सभी कलाकारों ने होली उत्सव की हिमाचल के लोगों को बधाई भी दी है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे मेले का आगाज: राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 5 मार्च को करेंगे वह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर मेले का आगाज करेंगे. इस मेले का समापन 8 मार्च को होगा समापन समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया शामिल होंगे जबकि 6 और 7 मार्च को आयोजित होने वाले गतिविधियों में विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा और विधायक भोरंज सुरेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.
होली मेला के लिए लोक कलाकारों की ऑडिशन प्रक्रिया पूर्ण: सुजानपुर में 5 से 8 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन पूरे कर लिए गए हैं. 25, 26 और 27 को आयोजित की गई ऑडिशन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में संजय शर्मा जोकि आकाशवाणी के हमीरपुर केंद्र में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, के अलावा राजकीय डिग्री कालेज सुजानपुर में संगीत विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. उमा और केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में संगीत अध्यापिका के रूप में सेवारत सरस्वती शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के पूर्व सीएम शांता कुमार बोले: 'मनीष सिसोदिया ईमानदार लेकिन पार्टी के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए ऐसा किया होगा'