हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मन्नत नूर ने नचाए दर्शक, गायक ममता भारद्वाज ने भी मचाया धमाल - National level Holi festival Sujanpur ends

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर का बुधवार को समापन हो गया. ऐसे में उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारों के नाम रही.

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मन्नत नूर ने नचाए दर्शक.
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मन्नत नूर ने नचाए दर्शक.

By

Published : Mar 9, 2023, 12:47 PM IST

होली उत्सव सुजानपुर की में अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर महिला कलाकारों ने मचाया धमाल.

हमीरपुर:राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारों के नाम रही. अंतिम सांस्कृतिक संध्या महिला दिवस स्पेशल थीम पर आधारित रहा. पंजाबी गायक मन्नत नूर ने स्टार कलाकार के रूप में शानदार प्रस्तुति दी. उनके साथ हिमाचली गायक ममता भारद्वाज ने भी खूब समां बांधा . हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चौगान के कला मंच पर दीप प्रज्वलन के साथ होली उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर उपायुक्त एवं होली उत्सव आयोजन समिति की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने विधानसभा अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष ने भी उत्सव के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त देबश्वेता बनिक और एसपी डॉ. आकृति शर्मा को सम्मानित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को होली उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह उत्सव आपसी प्यार, स्नेह और सद्भावना का त्योहार है.

अंतिम सांस्कृतिक संध्या महिला दिवस स्पेशल थीम पर आधारित रहा.

यह उत्सव हमें आपसी भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है. रात 9 बजे के करीब स्टार कलाकार मन्नत नूर मंच पर पहुंची. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाकर कलाकारों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पंजाबी गानों पर उन्होंने खूब धमाल मचाया और लोगों को भी खूब नचाया. स्टार कलाकार मन्नत नूर से पहले हिमाचली गायक ममता भारद्वाज ने शानदार प्रस्तुतियां दी.

अंतिम सांस्कृतिक संध्या मन्नत नूर के नाम रही.

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, बड़सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम सुजानपुर एवं मेला अधिकारी डॉ हरीश गज्जू, मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी अशोक ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:भाजपा के 10 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, बौखलाहट में विपक्ष सड़कों पर उतरा: कुलदीप पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details