हमीरपुरः सुजानपुर में राष्ट्रस्तरीय होली महोत्सव 26 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष मेले की विषय-वस्तु (थीम) स्वर्णिम हिमाचल पर आधारित होगी. मेला आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देवाश्वेता बानिक ने यह जानकारी दी.
कार्यक्रमों के बारे दी जानकारी
उपायुक्त देवाश्वेता बानिक ने कहा कि 26 मार्च को बेनी प्रसाद द्वार से मुरली मनोहर मंदिर तक शोभायात्रा (जलेब) निकाली जाएगी. मंदिर में पूजा के उपरांत मुख्य अतिथि मेला मैदान में प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे. शाम को सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे. 28 मार्च, रविवार को होली खेली जाएगी. कोविड-19 की सावधानियों के चलते इस बार सादी होली मनाई जाएगी. मेले के समापन अवसर पर 29 मार्च को पुन: जलेब निकाली जाएगी.