सुजानपुर/हमीरपुर:सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 5 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, उपायुक्त ने इस दौरान किसी भी तरह का हथियार, विस्फोटक पदार्थ, लाठी आदि लेकर चलने पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया है. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया उत्सव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों, होमगार्ड और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा.
एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू मेला अधिकारी नियुक्त: सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव को सुनियोजित संचालित करने के लिए सुजानपुर के एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
टेंडर 21 फरवरी तक:होली उत्सव के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में ऑरकेस्ट्रा, लाइट एंड साउंड सिस्टम और स्टार कलाकारों की व्यवस्था के लिए एडीसी कार्यालय हमीरपुर में 21 फरवरी तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. एडीसी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि मेन ऑरकेस्ट्रा की निविदाएं 21 फरवरी सुबह 11 बजे तक ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं इसी दिन सुबह साढ़े 11 बजे संबंधित उप समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खोली जाएंगी.
स्टार कलाकारों के टेंडर खुलेंगे 3 बजे:इसी प्रकार लाइट एंड साउंड सिस्टम की निविदाएं 21 फरवरी सुबह 11:45 बजे तक एडीसी कार्यालय में ली जाएंगी. ये निविदाएं उसी दिन दोपहर 12:15 बजे ही संबंधित उप समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खोली जाएंगी. स्टार कलाकारों की व्यवस्था से संबंधित निविदाएं 21 फरवरी दोपहर 1 बजे तक प्राप्त की जाएंगी. इन्हें इसी दिन दोपहर 3 बजे उप समिति के सदस्यों की मौजूदगी में खोला जाएगा.
सीसीटीवी और अन्य सुविधाओं का टेंडर 16 तक:होली उत्सव के दौरान सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन स्थापित करने, फोटोग्राफी, स्मृति चिह्न, स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड के प्रकाशन, फूल एवं साज-सज्जा, पगड़ी और लोकल ऑरकेस्ट्रा की व्यवस्था के लिए 16 फरवरी तक उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला नाजिर शाखा में अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने बताया कि फोटोग्राफी, एलईडी स्क्रीन, वीडियो कैमरा एवं प्लाज्मा की निविदाएं सुबह साढ़े 10 बजे तक प्राप्त की जाएंगी. इन्हें 11 बजे खोला जाएगा. फूलों एवं साज-सज्जा के सामान की निविदाएं सुबह 11:15 बजे तक ली जाएंगी ऐर तुरंत उसके बाद 11:45 बजे ही खोला जाएगा.
निर्धारित समय पर खुलेंगे टेंडर:इसी प्रकार निमंत्रण कार्ड की निविदाएं दोपहर 12 बजे तक, पगड़ी-दुपट्टे की निविदाएं दोपहर 1 बजे तक, स्मृति चिह्नों की 2 बजे तक, लोकल ऑरकेस्ट्रा की 3 बजे तक, स्मारिका की पौने 4 बजे तक और सीसीटीवी कैमरों की निविदाएं सवा 4 बजे तक स्वीकार की जाएंगी. उसी दिन निर्धारित समय के अनुसार खोली जाएंगी.