हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 से 8 मार्च तक मनाया जाएगा सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा - हमीरपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव

हिमाचल प्रदेश में जिला हमीरपुर के सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव इस बार 5 मार्च से 8 मार्च को मनाया जाएगा. जिसको लेकर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने आज एक बैठक का आयोजन किया और तैयारियों का जायजा लिया. (National level Holi festival In Sujanpur)

National level Holi festival In Sujanpur.
5 से 8 मार्च तक मनाया जाएगा सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव.

By

Published : Feb 3, 2023, 6:51 PM IST

हमीरपुर:जिले की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव इस बार 5 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जाएगा. जिला और उपमंडल प्रशासन ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके होली उत्सव की तैयारियां की समीक्षा की. बैठक में मेला स्थल पर किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई.

उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के सफल एवं एवं सुनियोजित आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि एएसपी हमीरपुर मेला पुलिस अधिकारी होंगे. इसके अलावा विभिन्न प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य व्यवस्थाओं के लिए उप समितियों का गठन किया जा रहा है. देबश्वेता बनिक ने बताया कि उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी.

सुजानपुर में मनाए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव को लेकर डीसी हमीरपुर की बैठक.

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इन प्रदर्शनियों में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करें, ताकि ये योजनाएं एवं कार्यक्रम आम लोगों तक पहुंच सके और वे इनका भरपूर लाभ उठा सके. उपायुक्त ने कहा कि मेला स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय, सफाई, लाइटिंग, सजावट और अन्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. इसके लिए सभी संबंधित विभाग और नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारी-कर्मचारी अभी से ही कार्य आरंभ कर दें.

उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर व्यापारियों के लिए आवंटित किए जाने वाले स्थान, मंच से संबंधित सुविधाओं, मैस, साउंड सिस्टम और अन्य प्रबंधों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं इसी माह पूरी हो जानी चाहिए. उत्सव के दौरान अतिरिक्त बसों के प्रावधान, स्मारिका के प्रकाशन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें:आईपीएस सतवंत अटवाल को एडीजी, सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार... अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details