हमीरपुर: जिला हमीरपुर में ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. नेरी संस्थान में यह नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 22 व 23 अप्रैल को किया जाएगा. जिसमें पश्चिमी-उत्तर भारत की अनुसूचित जनजातियों के समाज, पर्यावास और अर्थव्यवस्था के विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. राष्ट्र स्तरीय परिसंवाद में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पूर्वाेत्तर भारत व हिमाचल के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थाओं के विद्वान अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब है कि शोध संस्थान में हर साल राष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर के विशेषज्ञ अपने लघु शोध पत्र एवं पूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं.
वहीं, नेरी संस्थान के निदेशक डॉ. चेतराम गर्ग ने बताया की राष्ट्रीयपरिसंवादका उद्घाटन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी करेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सत प्रकाश करेंगे. राष्ट्रीय परिसंवाद का समापन राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार करेंगे. राष्ट्रीय परिसंवाद के लिए 70 से अधिक विद्वानों के लघु शोध पत्र एवं 20 पूर्ण शोध पत्र संस्थान में पहुंच गए हैं.