हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाभी उर्मिल और एक्स सीएम धूमल मेरे पक्ष में करेंगे प्रचार, नरेश दर्जी के लड़ने से नहीं पड़ेगा फर्क: नरेंद्र ठाकुर - एक्स सीएम धूमल पर नरेंद्र ठाकुर

बुधवार को भाजपा ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर को तीसरी बार टिकट दिया है. ऐसे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कई खुलासे किए. (Himachal Assembly Elections 2022) (Narinder Thakur BJP Candidate from Hamirpur) (Narinder Thakur on Naresh Kumar Darji) जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Narinder Thakur on Naresh Kumar Darji
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Oct 20, 2022, 9:28 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पिछले कल यानी बुधवार को भाजपा ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर को तीसरी बार टिकट दिया है. टिकट फाइनल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कई खुलासे किए. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं जो उनके लिए आगामी चुनावों में बड़ी चुनौती बन सकते हैं.(Himachal Assembly Elections 2022) (Narinder Thakur BJP Candidate from Hamirpur)

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आजाद प्रत्याशी के रूप में सक्रिय आशीष शर्मा हमीरपुर सीट पर तीसरे नंबर पर हैं. पिछले दिनों सम्मेलनों के माध्यम से हजारों की भीड़ जुटाई जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को सब मालूम है कि भीड़ किस तरह से लाखों रुपए खर्च कर जुटाई जा रही है. वहीं, भाजपा समर्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि नरेश कुमार दर्जी के एक्ट और कंडक्ट से लोग अच्छी तरह परिचित हैं. (Narinder Thakur on Naresh Kumar Darji)

वीडियो.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नरेश कुमार दर्जी के चुनाव लड़ने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा की तरफ से अन्य जितने भी लोग टिकट की दौड़ में थे वह पार्टी के पक्ष में ही प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोग, उनकी भाभी पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर भी उनके पक्ष में प्रचार करेंगी. ठाकुर का कहना है कि भाभी उर्मिल ठाकुर ने भी उन्हें टिकट फाइनल होने पर बधाई दी है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की तरफ से भी उन्हें बधाई देने के साथ ही प्रचार करने का भी आश्वासन दिया गया है. (BJP Candidate from Hamirpur)

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनसे कहा है कि प्रचार के लिए उनको जितना समय चाहिए वह देने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि साल 2003 में भाजपा ने नरेंद्र ठाकुर की भाभी उर्मिल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था और उस वक्त नरेंद्र ठाकुर ने मित्र मंडल के बैनर तले अपनी भाभी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा को भी हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. (Himachal Elections 2022)

ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या अब भाभी उर्मिल ठाकुर अपने देवर के पक्ष में प्रचार करेंगी या नहीं. गौरतलब है कि हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे ठाकुर जगदेव चंद कई दफा विधायक रह चुके हैं वह प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा चेहरा थे. उनके बाद उनकी बड़ी बहू उर्मिल ठाकुर दो दफा विधायक बनी और अब उनके छोटे बेटे नरेंद्र ठाकुर इस सीट से भाजपा ने लगातार दूसरी बार चुनावी रण में उतारा है. ( Narinder Thakur on EX CM Prem Kumar Dhumal)

ये भी पढ़ें:इनसाइड स्टोरी: प्रेम कुमार धूमल को BJP ने क्यों किया साइड लाइन, चुनाव पर इसका कैसा होगा प्रभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details