हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पिछले कल यानी बुधवार को भाजपा ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर को तीसरी बार टिकट दिया है. टिकट फाइनल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कई खुलासे किए. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं जो उनके लिए आगामी चुनावों में बड़ी चुनौती बन सकते हैं.(Himachal Assembly Elections 2022) (Narinder Thakur BJP Candidate from Hamirpur)
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आजाद प्रत्याशी के रूप में सक्रिय आशीष शर्मा हमीरपुर सीट पर तीसरे नंबर पर हैं. पिछले दिनों सम्मेलनों के माध्यम से हजारों की भीड़ जुटाई जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को सब मालूम है कि भीड़ किस तरह से लाखों रुपए खर्च कर जुटाई जा रही है. वहीं, भाजपा समर्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि नरेश कुमार दर्जी के एक्ट और कंडक्ट से लोग अच्छी तरह परिचित हैं. (Narinder Thakur on Naresh Kumar Darji)
नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नरेश कुमार दर्जी के चुनाव लड़ने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा की तरफ से अन्य जितने भी लोग टिकट की दौड़ में थे वह पार्टी के पक्ष में ही प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोग, उनकी भाभी पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर भी उनके पक्ष में प्रचार करेंगी. ठाकुर का कहना है कि भाभी उर्मिल ठाकुर ने भी उन्हें टिकट फाइनल होने पर बधाई दी है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की तरफ से भी उन्हें बधाई देने के साथ ही प्रचार करने का भी आश्वासन दिया गया है. (BJP Candidate from Hamirpur)