हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जमाबंदी की विसंगतियों ने महिला से छीन ली उसकी पहचान, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर

हमीरपुर के गांव गोपालपुर की एक महिला का नाम राजस्व रिकॉर्ड में बदल दिया गया है. यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी.

जमाबंदी की विसंगतियों ने महिला से छीन ली उसकी पहचान, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर

By

Published : Sep 13, 2019, 2:18 PM IST

हमीरपुर:2006-07 में जमाबंदी होने के कारण हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान खत्म हो गई. राजस्व रिकॉर्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई.

महिला के पति की मौत होने के बाद जब उनकी बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तब इस गलती का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महिला का रिकार्ड में नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी.

ये भी पढ़ें: SDM ने टिप्पर चालक से मांगे गाड़ी के दस्तावेज, सरकारी वाहन को पत्थर मारकर फरार हुआ आरोपी

हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी. बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी. दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details