हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद ने SP को सौंपी शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद विनय कुमार ने नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास पर उनसे गाली गलौच करने व सोशल मीडिया पर उनके लिए आपत्तिजनक टिप्पणि करने को लेकर पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने इन सारे आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया.

Councilor submitted complaint to SP against chairman of MC Hamirpur.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार.

By

Published : May 19, 2023, 5:21 PM IST

जानकारी देते हुए नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार.

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस सिलसिले में वार्ड पार्षद ने शुक्रवार को एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा को भी शिकायत पत्र सौंपा है. मामले में पार्षद ने पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है. शिकायत मिलने के बाद एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने सदर थाना हमीरपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल पार्षद विनय कुमार ने आरोप लगाए हैं कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने उन्हें सोशल मीडिया पर जलील करने का काम किया है. पार्षद विनय कुमार ने दावा किया है कि नगर परिषद अध्यक्ष लगातार उन्हें सरेआम धमकियां दे रहे हैं तथा आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कर रहे हैं.

पार्षद का आरोप: पार्षद विनय कुमार का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने एक दफा उनके रिश्तेदार के साथ गाली गलौज की थी और बाद में थाने में जाकर माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में नगर परिषद के अध्यक्ष के तरफ से कई दफा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस सिलसिले में लिखित में शिकायत सौंपी है तथा एसपी हमीरपुर ने सदर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में भी अध्यक्ष ने उनके साथ गाली गलौज की है. पार्षद ने कहा कि दिल्ली में जब पार्षद ट्रेनिंग के लिए गए थे तो एक महिला भी साथ गई थी. पार्षद ने अध्यक्ष से सवाल किया कि यह महिला किस आधार पर ट्रेनिंग में गई इसका भी जवाब दिया जाना चाहिए.

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष का पलटवार: वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास का कहना है कि वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार अध्यक्ष पद की कुर्सी के लालसा में यह बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन उनकी कहीं भी एक नहीं चली. अब आखिरकार थक हारकर पार्षद उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस महिला रिश्तेदार को गाली गलौज की बात कही जा रही है उस महिला के खिलाफ उन्होंने सदर थाना में शिकायत सौंपी थी, क्योंकि महिला ने उनके साथ गाली गलौज की थी.

ये भी पढ़ें:नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी को जान से मारने की धमकी, दो पार्षदों पर लगे गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details