हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला से छीना रोजगार का साधन, फड़ी पर युवक ने किया जबरदस्ती कब्जा - नगर पंचायत नादौन

नगर पंचायत नादौन के कार्यालय के नजदीक सब्जी व फ्रूट बेच कर बुजुर्ग महिला अपना व सात वर्षीय अनाथ पोती का पालन पोषण कर रही है. वृद्ध महिला किशनी देवी ने अपनी फड़ी पर एक युवक द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है.

nadaun women rehdi news
बुजुर्ग महिला से छीना रोजगार का साधन, नादौन में महिला की फड़ी पर किया कब्जा

By

Published : Dec 21, 2019, 12:18 PM IST

हमीरपुर:जिला के नगर पंचायत नादौन के कार्यालय के बाहर एक बुजुर्ग महिला की फड़ी पर कब्जा किया गया है. गेट के नजदीक सब्जी व फल बेच रही बुजुर्ग महिला अपना व सात वर्षीय पोती का पालन पोषण कर रही है. वृद्ध महिला किशनी देवी ने अपनी फड़ी पर एक युवक द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है.

इसकी शिकायत उन्होंने नगर पंचायत नादौन के सचिव को की है. शिकायत में उसने अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि उसका बेटा नगर पंचायत नादौन कार्यालय के मेन गेट के नजदीक पिछले काफी सालों से फड़ी लगाकर फल-सब्जी बेच कर परिवार का पालन-पोषण करता था.

वीडियो.

करीब एक साल पहले उसका देहांत हो चुका है. उसकी पत्नी का भी करीब छह साल पहले देहांत हो चुका है. बेटे के देहांत के बाद वह स्वयं फड़ी पर सब्जी व फल बेचकर अपना व सात वर्षीय पोती जो कि सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ रही है, उसका पालन-पोषण कर रही हैं. नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने कहा कि मामला को लेकर छानबीन करके उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में गृहिणी सुविधा योजना का लोगों ने उठाया लाभ, 379 लाभार्थियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details