हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन प्रशासन की अनूठी पहल, सड़क पर कोरोना वायरस का बनाया विशाल टैटू - tattoo of corona virus on the road in naduan

एसडीएम किरण बड़ाना के निर्देश पर बस अड्डा के पास इंद्रपाल चौक पर सड़क पर कोरोना वायरस का एक विशाल टैटू बनाया गया है. इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करने बारे चेतावनी दी गई है. किरण बड़ाना ने बताया कि इस तरह की चेतावनी देने वाले टैटू उपमंडल के अन्य स्थलों पर भी बनवाए जा रहे हैं ताकि लोग जागरूक हो सकें.

naduan latest news, नादौन लेटेस्ट न्यूज
नादौन प्रशासन की अनूठी पहल

By

Published : May 7, 2020, 4:48 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठे तरीके अपना रहे हैं. इस कड़ी में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए नादौन प्रशासन ने अनोखी पहल की है.

एसडीएम किरण बड़ाना के निर्देश पर बस अड्डा के पास इंद्रपाल चौक पर सड़क पर कोरोना वायरस का एक विशाल टैटू बनाया गया है. इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करने बारे चेतावनी दी गई है. किरण बड़ाना ने बताया कि इस तरह की चेतावनी देने वाले टैटू उपमंडल के अन्य स्थलों पर भी बनवाए जा रहे हैं ताकि लोग जागरूक हो सकें.

किरण बड़ाना ने बताया कि क्षेत्र भर में हजारों लोग क्वारंटाइन किए गए हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि कई सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न स्कूलों के छात्र लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा सके ताकि कोरोना महामारी से जारी जंग को सफलता से जीता जा सके.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में एक-दूजे के हुए सोमनाथ और आरती, 4 बारातियों संग पहुंचे दुल्हे राजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details