हमीरपुर:जिले में अब मशरूम की खेती से किसान जुड़ने लगे हैं. खास बात यह है कि इन किसानों में शत प्रतिशत महिलाएं हैं. प्रथम चरण में हमीरपुर जिले में 21 यूनिट स्थापित किए गए हैं और द्वितीय चरण में हमीरपुर जिले में 100 यूनिट चलाए जाएंगे. सुजानपुर ब्लॉक में हिमोत्थान सोसाइटी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दी जा रही है. (Mushroom Production in Hamirpur)
मशरूम उत्पादन कर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर: सुजानपुर ब्लॉक में मशरूम उत्पादन की 21 यूनिट हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा स्थापित की गई है. जिसमें ग्रामीण महिलाएं मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. गौरतलब है कि हिमोत्थान सोसाइटी के जरिए मशरूम के उत्पादन के लिए महिलाओं को यूनिट में बैग उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत शुरू की गई कंपनी मनीषा फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड महिलाओं को मशरूम उगाने के लिए ट्रेनिंग दे रही है. (mushroom production Training to women in Hamirpur)
पारंपरिक फसलों के बजाय अधिक मुनाफा: हमीरपुर जिले में महिलाएं अब मशरूम उत्पादन कर अपने परिवार की आर्थिकी को सुदृढ़ कर रही हैं. जिले में हिमोत्थान सोसाइटी के माध्यम से तीन प्रजाति के मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है. जिसमें बटन मशरूम, ढींगरी मशरूम और मिल्की मशरूम शामिल है. ऐसे में 10 बाई 10 वर्ग फीट के एक कमरे में मशरूम का उत्पादन कर 3 माह के भीतर 50,000 के लगभग मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है.