हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर ने एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को भी सड़कों पर नजर आए और अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इससे पहले हमीरपुर शहर में अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियों को बुधवार को हटाया तो गया लेकिन वीरवार को फिर से वही हाल नजर आया. जहां से इन अवैध रेहड़ियों को हटाया गया था वीरवार को यह वहीं पर नजर आई. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में कुल 190 रजिस्टर रेहड़ी वाले हैं, लेकिन बाजार रेहड़ियों से अटा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर नजर आए.
सड़क पर सामान रखने वालों पर की कार्रवाई
नगर परिषद हमीरपुर की सोशल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर सुरभि शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने बिना लाइसेंस के रेहड़ी लगाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिन लोगों ने सड़क पर सामान सजाया था उनका सामान भी जब्त किया गया है. इन लोगों को एफेडेविट देने की हिदायत दी गई है, जिसमें यह लिखना होगा दूसरी दफा वह सड़क पर सामान नहीं सजाएंगे.