हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर औपचारिकता! उठे सवाल - hamirpur latest news

नगर परिषद हमीरपुर की सोशल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर सुरभि शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने बिना लाइसेंस के रेहड़ी लगाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिन लोगों ने सड़क पर सामान सजाया था उनका सामान भी जब्त किया गया है.

Questions raised on the action being taken on the encroachment in hamirpur
फोटो

By

Published : Apr 2, 2021, 8:01 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर ने एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को भी सड़कों पर नजर आए और अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इससे पहले हमीरपुर शहर में अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियों को बुधवार को हटाया तो गया लेकिन वीरवार को फिर से वही हाल नजर आया. जहां से इन अवैध रेहड़ियों को हटाया गया था वीरवार को यह वहीं पर नजर आई. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

वीडियो

नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में कुल 190 रजिस्टर रेहड़ी वाले हैं, लेकिन बाजार रेहड़ियों से अटा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर नजर आए.

सड़क पर सामान रखने वालों पर की कार्रवाई

नगर परिषद हमीरपुर की सोशल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर सुरभि शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने बिना लाइसेंस के रेहड़ी लगाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिन लोगों ने सड़क पर सामान सजाया था उनका सामान भी जब्त किया गया है. इन लोगों को एफेडेविट देने की हिदायत दी गई है, जिसमें यह लिखना होगा दूसरी दफा वह सड़क पर सामान नहीं सजाएंगे.

रेहड़ी चालकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए किया प्रेरित

आपको बता दें कि गत 2 दिनों में नप हमीरपुर ने 15 के करीब अवैध रेहड़ियों को शहर से हटाया है. ऐसे में उक्त रेहड़ी चालकों पर कंपाउंडिंग फीस लगाकर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा, जिसके बाद ही रेहड़ी चालकों को उनकी रेहड़ी वापस मिल पाएगी. इसके साथ ही ऐसे रेहड़ी चालकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

नगर परिषद के अधिकारियों का दावा है कि ऐसा न करने की स्थिति में व दूसरी बार भी पकड़े जाने पर और भी अधिक पेनल्टी व नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-हमीरपुरः कोविड-19 जांच के लिए बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 42 कर्मियों के सैंपल लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details