हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी को जान से मारने की धमकी, दो पार्षदों पर लगे गंभीर आरोप - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी ने अपनी ही परिषद के दो वार्ड परिषदों पर धमकी देने और गाली गलौज करने के आरोप लगाए हैं. सुनीता देवी ने इसकी शिकायत पुलिस में की है और जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दोनों वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताया है.

Municipal Council Sujanpur President Sunita Devi accused two councilors.
नगर परिषद सुजानपुर अध्यक्ष सुनीता देवी ने दो पार्षदों पर लगाए आरोप.

By

Published : May 4, 2023, 7:00 PM IST

Updated : May 4, 2023, 7:05 PM IST

हमीरपुर:नगर परिषद सुजानपुर में चली हुई कलह अब सामने आने लगी है. शहर के जनप्रतिनिधि आपस में ही भिड़ गए हैं. नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी ने अपनी ही नगर परिषद के 2 वार्डों के चुने हुए पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाकायदा इसकी शिकायत सुजानपुर थाना में भी की गई है. शिकायत मिलने के बाद सुजानपुर थाना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को दी शिकायत में नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष सुनीता देवी ने 2 वार्ड पार्षदों पर उन्हें जान की धमकी देने और गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं.

नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष ने दो पार्षदों पर लगाए आरोप:प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि वह वीरवार को 11:30 बजे के करीब नगर परिषद सुजानपुर के कार्यालय में पहुंची. इस दौरान उनके साथ वार्ड नंबर 2 की पार्षद शकुंतला देवी तथा वार्ड नंबर 5 की पार्षद अनिता कुमारी और नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी पहुंचे. कार्यालय में पहुंचने से पहले वार्ड नंबर 8 की पार्षद वीना धीमान और वार्ड नंबर 9 के पार्षद मुनेश गुप्ता पहले ही वहां पर बैठे थे.

अध्यक्ष सुनीता देवी ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग: सुनीता देवी का दावा है कि सफाई व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा के दौरान ही वार्ड नंबर 8 और 9 के पार्षद ने उन्हें धमकी दी. अध्यक्ष ने कहा कि धमकी देने के साथ ही दोनों पार्षदों ने उनके साथ गाली गलौज भी की. इस मामले में नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी ने पुलिस से शीघ्र अति शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष की तरफ से 2 वार्ड पार्षद के खिलाफ शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है.

दोनों पार्षदों ने नकारे आरोप: नगर परिषद सुजानपुर वार्ड नंबर 9 के पार्षद मनीष गुप्ता ने कहा कि पिछले 4 दिनों से उनके वार्ड में सफाई की दिक्कत पेश आ रही है. सफाई कर्मचारी सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा उनको चुना गया है. ऐसे में लोगों को इस तरह की समस्या पेश ना आए यह भी उनकी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है. वहीं, वार्ड नंबर 8 की पार्षद वीना धीमान ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष की तरफ से उनके ऊपर आधारहीन आरोप लगाए हैं. उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं. नगर परिषद कार्यालय में वार्डों की समस्याओं को बैठक के दौरान रखा था.

ये भी पढे़ं:फुट एंड माउथ डिसीज से पशुओं को बचाने के लिए FMD वेक्सीनेशन शुरू, बेसहारा पशुओं को भी दी जाएगी वैक्सीन

Last Updated : May 4, 2023, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details