हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर अब शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाले पैकेट की खरीद करेगी. कोई भी शहर वासी नगर परिषद हमीरपुर को सिंगल यूज प्लास्टिक को 75 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकेगा. कुरकुरे शैंपू नमकीन इत्यादि के सिंगल यूज प्लास्टिक के को नगर परिषद हमीरपुर 75 रुपये किलो के हिसाब से खरीदेगी.
हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है. नगर परिषद हमीरपुर वन टाइम यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाले कुरकुरे, शैंपू एवं अन्य उत्पादों के खाली पैकेट को खरीदेगी. इन खाली पैकेट को बेचने के लिए नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.