हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के जनप्रतिनिधि कोरोना काल में भी लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमित परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इसके अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 4 को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया.
हर वार्ड में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी
नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि नगर परिषद हमीपुर के 11 वार्डों में जितने भी संक्रमित लोग और जरूरतमंद लोग हैं. इन सभी से इन वार्डों के पार्षद लगातार बातचीत कर रहे हैं, जिस किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो उन सभी की मदद की जा रही है. इसके साथ हर वार्ड में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी लगातार जारी है व जहां जिस तरह की जरूरत है. वहां लोगों की मदद करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है.