हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर ने वार्ड नंबर 4 को किया सैनिटाइज, जरूरतमंदों को बांटा राशन - Hamirpur latest news

नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमित परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इसके अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 4 को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया. नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड हैं और सैनिटाइजेशन के लिए कुल 11 टीमें यानी प्रत्येक वार्ड की सैनिटाइजेशन के लिए टीम बनाई गई है.

municipal-council-hamirpur-sanitized-ward-number-4
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 3:48 PM IST

हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के जनप्रतिनिधि कोरोना काल में भी लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमित परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इसके अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 4 को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया.

हर वार्ड में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी

नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि नगर परिषद हमीपुर के 11 वार्डों में जितने भी संक्रमित लोग और जरूरतमंद लोग हैं. इन सभी से इन वार्डों के पार्षद लगातार बातचीत कर रहे हैं, जिस किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो उन सभी की मदद की जा रही है. इसके साथ हर वार्ड में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी लगातार जारी है व जहां जिस तरह की जरूरत है. वहां लोगों की मदद करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

प्रत्येक वार्ड की सैनिटाइजेशन के लिए बनाई गई टीम

बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड हैं और सैनिटाइजेशन के लिए कुल 11 टीमें यानी प्रत्येक वार्ड की सैनिटाइजेशन के लिए टीम बनाई गई है. वहीं, इन वार्डों के पार्षद सभी जरूरतमंद लोगों को राशन एवं जरूरत का सामान पहुंचाने में लगे हुए है. इससे पहले वार्ड नंबर 7 व 9 के पार्षदों ने भी अपने वार्ड में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाया था व साथ ही कोरोना संक्रमित परिवारों को भी राशन वितरित किया गया.

ये भी पढ़ें-राजगढ़: 4 माह के बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details