हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता हमीरपुर सदर के विधायक नरेंदर ठाकुर ने की. बैठक में कोरोना महामारी से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
सदर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शनिवार को उन्होंने नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट की घड़ी में शहर के हर वार्ड में की गई गतिविधियों तथा समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.
सरकार एवं नगर परिषद ने सभी जरूरतमंद लोगों की सहायता की
उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस महामारी के दौरान लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना काल में सभी पार्षदों द्वारा किए गए कार्य सराहनीय रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एवं नगर परिषद की तरफ से कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार एवं नगर परिषद ने सभी जरूरतमंद लोगों की सहायता की है.
सफाई एवं पानी से जुड़ी व्यवस्थाओं के ऊपर भी चर्चा
इसके अलावा शहर में सफाई एवं पानी से जुड़ी व्यवस्थाओं के ऊपर भी चर्चा की गई. विधायक ने कहा कि शहर के लोगो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए वह नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के सभी पार्षदों के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो