हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर हाउस टैक्स से हुई मालामाल, डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

नगर परिषद हमीरपुर ने कोरोना संक्रमण के दौर में डेढ़ करोड़ से अधिक का हाउस टैक्स वसूल किया है. वहीं इस साल का 40 से 50 लाख रुपये हाउस टैक्स अभी तक वसूला जाना बाकी है. अधिकारियों का यह भी दावा है कि आने वाले समय में बकाया हाउस टैक्स की राशि को वसूल करने के लिए शहर के लोगों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे ताकि शत-प्रतिशत हाउस टैक्स वसूला जा सके.

municipal council hamirpur
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 11:37 AM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर ने कोरोना संक्रमण के दौर में डेढ़ करोड़ से अधिक का हाउस टैक्स वसूल किया है. हालांकि इसमें पिछले कुछ सालों का बकाया हाउस टैक्स भी शामिल है. इस बकाया राशि को मिलाकर इस नगर परिषद ने हाउस टैक्स इस बार अच्छी खासी कमाई की है. वहीं, इस साल का 40 से 50 लाख रुपये हाउस टैक्स अभी तक वसूला जाना बाकी है. नगर परिषद हमीरपुर की हाउस टैक्स की सालाना डिमांड एक करोड़ 47 लाख रुपये के लगभग है.

कोरोना काल में शहर के विकास कार्यों में लगी ब्रेक

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर परिषद हमीरपुर ने एक करोड़ 66 लाख रुपये का हाउस टैक्स वसूल किया है. नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से शहर के लोगों से हाउस टैक्स तो वसूल लिया गया है, लेकिन कोरोना काल में शहर के विकास कार्यों में ब्रेक लग गई है. नगर परिषद के गठन के बाद कोई नया कार्य शहर में देखने को नहीं मिल रहा है.

वीडियो.

बकाया हाउस टैक्स की राशि को वसूल के लिए जारी करेगा नोटिस

वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों की माने तो विभिन्न वार्ड में विकास कार्यों के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों का यह भी दावा है कि आने वाले समय में बकाया हाउस टैक्स की राशि को वसूल करने के लिए शहर के लोगों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे, ताकि शत-प्रतिशत हाउस टैक्स वसूला जा सके.

ये भी पढ़ेंः-जयराम सरकार पर बरसे जीएस बाली, बोले- नीतियां बनाने के बजाए नाटियां डालने में रहे व्यस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details