हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में प्रस्तावित दो माह तक कूड़ा शुल्क ना वसूल करने के प्रस्ताव पर अब असमंजस की स्थिति पैदा हो गया है. नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों ने अभी तक इस प्रस्ताव को सरकार को प्रेषित नहीं किया है, जिससे दो महीने का कूड़ा शुल्क वसूलने अथवा ना वसूलने पर संशय लगातार बना हुआ है.
नगर परिषद के अधिकारी इस हक में नहीं है कि कूड़ा एकत्रीकरण शुल्क को माफ किया जाए. वहीं, चुनावों की नजदीकी ने नगर परिषद हमीरपुर के प्रतिनिधियों को जनता के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. चर्चा यही चल रही है कि चुनावों के नजदीक समय में इस तरह के राहत तो दी ही जाती है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों ने घर-घर जाकर जान जोखिम में डालकर कूड़ा उठाया है. इस शुल्क को को माफ नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन नगर परिषद के हाउस में प्रस्ताव पारित हुआ है, तो इसे सरकार को विचार विमर्श के लिए भेजा जाएगा.