हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व्यवस्था में अब बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं. अब नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) में ठेकेदारी प्रथा में बदलाव करते हुए इसे और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है. नगर परिषद ने महज अब एक मुश्त ठेका प्रथा को खत्म करते हुए अधिकतम दो वार्ड का ठेका एक ठेकेदार को देने का निर्णय लिया. ताकि व्यवस्था को और मजबूत और सुविधाजनक बनाया जा सके.
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास (President Manoj Kumar Minhas) का कहना है कि डोर टू डोर गार्बेज (Door To Door Garbage) व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इससे कार्य और बेहतर ढंग से हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पहले ठेका आवंटन ऑनलाइन और एकमुश्त किया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
उन्होंने कहा कि पार्षदों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को इस संबंध में कोई भी परेशानी पेश न आए. गौरतलब है कि कई वार्ड से कूड़े को एकत्र करने को लेकर आ रही दिक्कत और लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.