हमीरपुर: भाजपा के गढ़ हमीरपुर में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस की जनसभा में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर खूब जुबानी हमला बोला. सीएम जयराम के कांग्रेस को बैठे-बैठे निपटाने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
सीएम जयराम के कांग्रेस पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बैठे बैठे उन्हें सीएम की कुर्सी मिल गई है इसलिए उनसे वह ही नहीं निपटाई जाएगी. कांग्रेस को निपटाने की बात को छोड़ दें.
वहीं, मंडी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा दिए गए बयान पर चुटकी लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना के लोग मंच से गाली गलौज नहीं करते हैं. वे गलत बोल रहे हैं कि ऊना के लोग ऐसे होते हैं. पंजाबी में तंज कसते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि 'असी इदा दे बंदे नहीं हैं, ऊना दे बंदे भले चंगे हुंदे'.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब से सतपाल रायजादा ने सतपाल सत्ती को विधानसभा चुनाव में हराया है, उन्हें करंट लग गया है. वे महिलाओं के वेशभूषा पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने जनसभा में मौजूद महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे रोजाना सुबह सतपाल सत्ती को चिट्ठी लिखेंगे कि उन्होंने सब अच्छा पहना है, आप चिंता ना करें. अग्निहोत्री बोले कि उन्हें इस बात का क्या सरोकार है कि किसी ने क्या पहना है या नहीं.