हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के बाद अब पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हमीरपुर में छात्रों का एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय की टीम की विजिट के बाद अब महाविद्यालय हमीरपुर को कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र में चलाने के लिए मंजूरी मिल गई है. कॉलेज की स्थापना के 54 वर्ष बाद यह सपना पूरा हो पाया है. कालेज में इसी सत्र से बॉटनी व जूलॉजी की 20-20 सीटें भरी जाएंगी, सभी सीटें सब्सीडाइज हैं. एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. छात्र 29 जुलाई तक एडमिशन फार्म भरना सुनिश्चित करें.
बता दें हमीरपुर कॉलेज प्रदेश विश्वविद्यालय के बाद पहला ऐसा सरकारी कॉलेज बन गया है जिसमें तीन विषयों गणित बॉटनी और जूलॉजी में पीजी की पढ़ाई होगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कालेज को बॉटनी व जूलॉजी की 20-20 सीटें भरने की अनुमति दी है. ऐसे में हमीरपुर महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि हाल ही में प्रदेश विश्वविद्यालय की इंस्पेक्शन टीम ने हमीरपुर महाविद्यालय की लैब का निरीक्षण किया था.
इंस्पेक्शन टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही हमीरपुर महाविद्यालय को एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की अनुमति मिल पाई है. बताया जा रहा है कि एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की लैब पर 22 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इसके अलावा तीन लाख रुपए की किताबें खरीदी गई हैं, जबकि 10 से 12 लाख रुपए लैब में प्रयोग होने वाले सामान को खरीदने की मंजूरी मिल गई है. कालेज में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.