हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नतीजे अनुकूल नहीं आते तो की जाती हैं कई बातें, जानें क्यों ऐसा बोले सांसद सिकंदर कुमार - हिमाचल में सीमेंट विवाद

हमीरपुर में राज्यसभा सांसद ने नादौन के भाजपा के प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के पक्ष में प्रचार न करने के आरोपों के सवाल पर कहा कि पार्टी संगठन स्तर पर बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि नतीजे अनुकूल नहीं आते तो कई बातें की जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने हिमाचल में सीमेंट विवाद पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. (MP Sikander Kumar on BJP candidate Vijay Agnihotri) (MP Sikander Kumar on cement plant issue) (cement plant issue in himachal)

MP Sikander Kumar on cement plant issue
MP Sikander Kumar on cement plant issue

By

Published : Jan 29, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:08 AM IST

राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार

हमीरपुर:चुनावों में हार जीत चली रहती है लेकिन जब नतीजे अनुकूल नहीं आते हैं तो कई तरह की बातें की जाती हैं. पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने भी प्रयास किया है. विधानसभा चुनाव में नादौन के भाजपा के प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के पक्ष में प्रचार न करने के आरोपों पर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने यह बयान दिया है. बता दें कि यहां से पार्टी के प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद मंडल की तरफ से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार के खिलाफ शिकायत सौंपी गई थी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही यह शिकायत पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तथा संगठन मंत्री को भी सौंपा गया था. मंडल की तरफ से लगाए गए इन आरोपों के सवाल पर हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से कार्य किया है और उन्होंने भी अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति की तरफ से यह आरोप लगाए गए हैं उन पर पार्टी संगठन स्तर पर बात की जाएगी.

सीमेंट विवाद पर बोले सांसद सिकंदर कुमार: प्रदेश में 2 सीमेंट कारखानों के बंद होने पर सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं और सरकार का यह दायित्व बनता है कि इस मामले का समाधान किया जाए. आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस के नेताओं को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री और हिमाचल के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि हर संभव मदद की जाएगी. चुनावों में भाजपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की बैठक होने वाली है और इस बैठक में चुनावी नतीजों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 फरवरी को ऊना में होगी और उसमें यह तमाम चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लोगों के स्वास्थ्य पर राजनीति न करे हिमाचल सरकार

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details