हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्रों पर मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराएगी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ओर से छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्र परीक्षा देने के लिए एकत्रित होंगे. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.

Union Minister of State for Finance Anurag  Thakur
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर.

By

Published : Sep 11, 2020, 7:56 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की तरफ से छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और हर कोई अपने अपने स्तर पर एक दूसरे की मदद के लिए प्रयासरत है. इस संकट की घड़ी में सेवा का भाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखने की जरूरत है जिन्होंने सबको एक समान मानते हुए इस आपदा से बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए हैं. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रसार कम करने व इस से बचाव के लिए पहले दिन से कार्यरत है.

13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्र परीक्षा देने के लिए एकत्रित होंगे. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान दें व पूरी निश्चितंता के साथ परीक्षा दें. कोरोना आपदा के चलते अब हमें नई जीवनशैली अपना लेनी चाहिए. ‬सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, नियमित रूप से हाथों को धोना व मास्क को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर कर ही हम कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे सकते हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे आज के सकारात्मक प्रयास एक बेहतर कल की तस्वीर गढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत का मकसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को उनके घर द्वार पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराना था. आज यही स्वास्थ्य सेवा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता अभियान चला कर, पोस्टर पंपलेट बांट कर, मास्क, सेनिटाइजर व ग्लव्स बांटने के साथ साथ मुफ्त कोरोना की जांच करके लोगों के मन में आशा के दीप जला रही है. हमीरपुर संसदीय में क्षेत्र में चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी कोरोना महामारी से निपटने में हिमाचल वासियों का पूरा सहयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details