हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की माता का गुरुवार दोपहर को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक 92 वर्षीय राजकुमारी ठाकुर करीब दस दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
स्वास्थ्य में सुधार होने पर बुधवार को अस्पताल से वह डिस्चार्ज हुई थीं. बताया जा रहा है कि विधायक नरेंद्र ठाकुर उन्हें अस्पताल से घर पर ले आए थे, लेकिन गुरुवार दोपहर को अचानक फिर से तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया.
बुधवार को अस्पताल से घर पहुंची थीं
भाजपा प्रवक्ता विक्रमजीत सिंह बन्याल ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक नरेंद्र ठाकुर की माता स्वस्थ होकर बुधवार को अस्पताल से घर पहुंची थीं, लेकिन गुरुवार को उनका अकस्मात निधन हो गया.
पति स्वर्गीय ठाकुर जगदेव चंद जनसंघ समय से भाजपा के कदावर नेता रहे थे
आपको बता दें कि राजकुमारी ठाकुर के पति स्वर्गीय ठाकुर जगदेव चंद जनसंघ समय से भाजपा के कदावर नेता रहे थे. वह पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. वर्तमान में उनके पुत्र नरेंद्र ठाकुर हमीरपुर से भाजपा के विधायक हैं.
बीजेपी नेताओं ने जताया शोक
विधायक नरेंद्र ठाकुर की माता के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, प्रदेश भाजपा सह प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार समेत अन्य ने शोक प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें-सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में