हमीरपुर:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना आपदा के बावजूद मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों में विदेशी निवेशकों का भरोसा बने रहने व गत वर्ष उभरते बाजारों में भारत को मिला सबसे ज्यादा एफआईआई निवेश मिलने की बात कही है. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बनी हुई है.
विदेशी निवेशकों ने भारत पर अपना भरोसा बनाए रखा है
मोदी राज में विदेशी निवेशकों ने लगातार भारत पर अपना भरोसा बनाए रखा है. भारतीय शेयर बाजारों में 2020 के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (फॉरेन इंस्टीट्यूटशल इन्वेस्टमेंट, एफआईआई) से 23 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश मिला जो कि उभरते बाजारों में सबसे ज्यादा है. साल 2020 में जनवरी से दिसंबर तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में कुल 1.6 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया. यह लगातार दूसरा साल है जबकि उभरते बाजारों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा एफआईआई निवेश हुआ. 2019 की तुलना में यह 63 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है.