भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के डली-चंदरुही से जाहू कस्बे में हवाई अड्डा बनाने की मांग बल्ह में किसानों के विरोध के बाद एक बार फिर जोर-शोर से उठना शुरू हो गई है. पिछले कई सालों से दफन यह मांग इस बार फिर उठाई है.
क्षेत्रीय लोगों ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह स्थान एक तो समतल है और दूसरी तरफ यहां पर तीन जिलों की बाउंड्री लगती है, जिसके कारण जाहू में एयरपोर्ट बनने से भविष्य में बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे.
जाहू हिमाचल प्रदेश का केंद्र बिंदु है, जिसके लिए तीनों जिलों से भुक्कड़, जाहू, सुलपुर जवोठ, हरि बैहना, धमरोल, बडैहर, हनोह, पौंटा, नवाही, अमरोह, पपलाह, गरसाहड़, घुमारवीं, हटवाड़ जगहों से ग्रामीणों ने प्रस्ताव डाल कर एयपोर्ट की मांग की है.
ग्रामीणों ने तर्क देते हुए कहा कि बड़े जहाजों के लिए यहां बनने वाला एयरपोर्ट खुला स्पेस मुहैया करवाएगा. भौगोलिक व राजनीतिक सभी दृश्यों को देखते हुए जाहू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए उपयुक्त है.
ये स्थान राष्ट्रीय उच्च मार्ग से सटा हुआ है. इसके लिए सड़कों के निर्माण के लिए भी अधिक खर्च नहीं होगा. जाहू में हवाई अड्डा बनाने से किसानों का कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ जो बंजर भूमि है, उसका भी सदुपयोग होगा. सरकार इस स्थान की बार-बार अनदेखी कर रही है. इस बार एयरपोर्ट बनाने के लिए कुछ भाजपा के क्षेत्रीय नेता भी समर्थन में उतर गए हैं और उन्होने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से एअरपोर्ट बनाने की मांग की है.
बता दें कि जाहू में हवाई अड्डा बनाने के लिए सरकाघाट जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछली सरकार के समय ये बात कही थी, लेकिन कभी बल्ह कभी जाहू में हवाई अड्डा बनाने की बात होती रही. हालांकि जाहू में एअरपोर्ट बनाने के लिए सर्वे भी हो चुका है और जाहू में धुंध की भी कोई समस्या नहीं है. एयरपोर्ट बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक पंचायतों और ग्राम सुधार सभाएं प्रस्ताव डाल चुकी हैं.
जाहू में है लगभग 2000 कनाल सरकारी भूमि
जाहू में ही लगभग 2000 कनाल सरकारी भूमि है. इस स्थान का एनडीआरएफ की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है. इस संबंध में विस क्षेत्र भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, विस क्षेत्र सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह विस क्षेत्र घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग भी जाहू में हवाई पट्टी बनाने का समर्थन कर चुके हैं.
पढ़ें:अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन