हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 1 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, सीएमओ ने की सावधानी बरतने की अपील - Dr. Archana Soni

हमीरपुर में अबतक 1 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. टीकाकरण महोत्सव के तहत 61 स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के बाद भी वह सावधानी बरतें.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 6:40 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार-प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. वहीं, लागातार बढ़ रहे मामलों से लोग भी चिंतित हैं. कोरोना महामारी में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए टीकाकरण महोत्सव भी मनाया जा रहा है. ये टीकाकरण महोत्सव 14 अप्रैल तक चलेगा.

टीकाकरण महोत्सव का उद्देशय टीकाकरण को बढ़ाना है और लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करना है. टीकाकरण महोत्सव के तहत हमीरपुर के 61 स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जिले में अब तक कुल 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि पात्र लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए, ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव हो सके.

वीडियो.

ऑनलाइन रखा जा रहा रिकॉर्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जा रहा है. ब्लॉक स्तर पर अस्पतालों और हेल्थ सब सेंटर में लोगों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के बाद भी वह सावधानी बरतें. गौरतलब है कि प्रदेशभर के साथ हमीरपुर जिले में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि पात्र लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें महामारी से सुरक्षित किया जाए.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर के सरौर खड्ड में कार गिरने से 5 लोगों की मौत, दर्शन के लिए मंदिर जा रहा था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details