हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 दिन में बाबा बालक नाथ के दरबार पहुंचे 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, सोना-चांदी और करोड़ों का चढ़ा चढ़ावा - deosidh

10 दिन में बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचे 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु. डेढ़ करोड़ रूपये का चढ़ावा और लाखों के सोना-चांदी समेत विदेशी मुद्रा भक्तों ने चढ़ाई है. एनआरआई जसपाल भट्टी ने बाबा के दरबार में एक बोलेरो गाड़ी अर्पित की है.

10 दिन में बाबा बालक नाथ के दरबार पहुंचे 300000 से ज्यादा श्रद्धालु

By

Published : Mar 24, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 4:39 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों में बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले रविवार को 70 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया था.

बता दें कि हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक माह तक चलने वाले इन मेलों के शुरुआती 10 दिन में ही लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं और करोड़ों रूपये चढ़ावा भी अर्पित कर चुके हैं. चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है.

10 दिन में लाखों श्रद्धालुओं ने अर्पित किया सोना चांदी और करोड़ों रूपये

10 दिन में 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं ने 10 दिन में डेढ़ करोड़ रूपये चढ़ावे के रूप में अर्पित किए हैं. इसके अलावा लाखों रूपये का सोना चांदी और विदेशी मुद्रा भी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई है. हालांकि, अभी मेले के 20 दिन बाकी हैं और श्रद्धालुओं की आवक लगातार बढ़ रही है. अभी तक एक तिहाई मेले पूरे हुए हैं और श्रद्धालुओं के दर्शन का आंकड़ा 300000 के पार हो गया है.

एनआरआई जसपाल भट्टी ने बाबा के दरबार में अर्पित की बोलेरो गाड़ी

बाबा बालक नाथ के दरबार में लोगों की इतनी प्रगाढ़ आस्था है कि हिमाचल के बाहरी राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु दरबार में पहुंचते हैं. जसपाल भट्टी नाम के एक एनआरआई श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में एक बोलेरो गाड़ी अर्पित की है. मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि 10 दिन में करीब डेढ़ करोड़ के करीब चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के दरबार में अर्पित किया गया है. तीन लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. रविवार को अवकाश के चलते श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 24, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details