भोरंज/हमीरपुर:जब से हिमाचल प्रदेश में करोना फैला है तब से लोग वैक्सीन व टीके का इंतजार कर रहे थे. अब वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है. जिसमें भोरंज उपमंडल पूरे प्रदेश में टॉप कर गया है.
भोरंज अस्पताल में फरवरी माह से शुरू हुआ टीकाकरण
भोरंज अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार भोरंज अस्पताल में फरवरी माह से टीकाकरण शुरू हुआ था. जिसमें भोरंज उपमंडल के सिविल अस्पताल, पीएचसी भरेड़ी, पीएचसी जाहू, व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर निरन्तर वैक्सीनेशन हो रहा है.
25000 से अधिक लोगों का हुआ वैक्सिनेशन
जिसमें अब तक भोरंज उपमंडल में 25,000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जो कि एक रिकॉर्ड है और पूरे हिमाचल में भोरंज उपमंडल वैक्सीनेशन लगवाने में नम्बर एक पर कायम है. बताते चलें कि मार्च 2020 जब से प्रदेश के साथ पूरे भारत में करोना के चलते लॉकडाउन लगा था. तब से ही लोग इस बीमारी से बचने के लिए टीका, वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे. जब वैक्सीन आई तो पहले यह वैक्सीन फ्रंट लाइन वॉरियर को लगाई गई. उसके बाद 65 वर्ष से ऊपर व अब 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को लगाई जा रही है.
वैक्सीन लगवा कर प्रदेश के सामने रखा उदहारण
लेकिन कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. ऐसे में भोरंज के लोगों ने वैक्सीन लगवा कर पूरे प्रदेश को उदहारण दिया है कि वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगवायें और करोना महामारी से एकजुट होकर लड़ें.
भोरंज बीएमओ ने दी जानकारी
इस बारे भोरंज बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन में भोरंज उपमंडल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. भोरंज उपमंडल में 25,000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. यह लोगों में करोना महामारी के प्रति जागरूकता के कारण हुआ है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लोग वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल को राष्ट्रीय सम्मान, निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र हुए क्रियाशील