हमीरपुर:विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा (Hamirpur Newly elected MLA Ashish Sharma) ने शुक्रवार को नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक (Monthly Meeting of City Council Hamirpur) की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कमेटी के तहत होने वाले कार्यों की फीडबैक ली. इससे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. बैठक के दौरान उन्होंने नगर परषिद क्षेत्र के तहत आने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए जल्द प्रपोजल तैयार करने के निर्देश कार्यकारी अधिकारी को दिए.
उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्वलंत है. इसके लिए नगर परिषद शहर में खाली पड़ी सरकारी भूमि के चयन करे और एस्टीमेट बनाए. इस मौके पर विधायक ने निर्देश दिए कि जो नए टेंडर आवंटित हुए हैं, उन कार्यों को एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाया जाए और जो कार्य चले हुए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई ठेकेदार 1 सप्ताह के भीतर कार्य शुरू नहीं करता है तो उस टेंडर को कैंसिल कर नए सिरे से आवंटित किया जाए.