हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्राम पंचायत बारीं में स्थित एक निजी स्कूल में कर्मचारी पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया. हमले में महिला कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गई है.
बंदरों के हमले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बता दें कि इस पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. जानकारी के अनुसार स्कूल से घर जा रही स्कूलकर्मी स्नेहलता पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला. स्कूल प्रशासन ने जल्द ही घायल महिला को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.