हमीरपुर: कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों से हमीरपुर जिला में लौटने वाले लोगों की निगरानी के लिए पंचायत वार्ड स्तर पर टीमें गठित की जा रही हैं. ऐसे सभी लोगों की जिला की सीमा पर पूरी जानकारी लेने के साथ ही जांच भी की जा रही है. इन्हें घर में ही अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला के सभी छह नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की जांच इन नाकों पर सुनिश्चित की गई है. अगर किसी में बुखार इत्यादि के लक्षण पाए जाएंगे तो उस व्यक्ति को अलग किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उसके नमूने भी जांच के लिए जाएंगे. सीमावर्ती नाकों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन के निगरानी दल दिन-रात कार्य कर रहे हैं.