हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC हमीरपुर ने दुकानों के अलॉटमेंट को लेकर नगर परिषद से मांगा ब्यौरा, जारी किए ये निर्देश - बस स्टैंड हमीरपुर

सोमवार को आयोजित विभिन्न विभागों की मंडे मीटिंग में अधिकारियों को कई आदेश जारी किए गए. उपायुक्त ने अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

monday meeting, मंडे मीटिंग

By

Published : Aug 26, 2019, 5:26 PM IST

हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के पास बनी दुकानों के आवंटन को लेकर डीसी हमीरपुर ने दो दिन के अंदर नगर परिषद हमीरपुर से ब्यौरा तलब किया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

सोमवार को आयोजित विभिन्न विभागों की मंडे मीटिंग में ये आदेश जारी किए गए हैं. बैठक के दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बस अड्डे से भोटा चौक तक सड़क किनारे चैंबर इत्यादि का काम एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां टायरिंग का काम शुरू किया जा सके.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवासहीन लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए राजस्व विभाग नगर परिषद के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को आय में बढ़ोतरी करने के लिए काम करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-नेत्र दान पखवाड़ा: IGMC में 9 साल में 320 आंखें हुईं दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details