हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के पास बनी दुकानों के आवंटन को लेकर डीसी हमीरपुर ने दो दिन के अंदर नगर परिषद हमीरपुर से ब्यौरा तलब किया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
सोमवार को आयोजित विभिन्न विभागों की मंडे मीटिंग में ये आदेश जारी किए गए हैं. बैठक के दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बस अड्डे से भोटा चौक तक सड़क किनारे चैंबर इत्यादि का काम एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां टायरिंग का काम शुरू किया जा सके.